रामपुर: पाकिस्तान का जासूस नहीं मेरा पति बेकसूर है...रो- रोकर बोली पत्नी राबिया

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर,अमृत विचार: टांडा के आजादनगर निवासी शहजाद को एटीएस ने पाकिस्तान को भारत की सूचनाएं देने के मामले में उठा लिया था। जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। उसकी पत्नी राबिया का कहना है कि उसके पति को गलत तरह से फंसाया गया है। वह तो कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्य सामान बेचने का कारोबार करता है।

सोना तस्करी से लेकर अन्य मामलों में चर्चा में रहने वाला टांडा का मोहल्ला आजाद नगर इस समय चर्चाओं में है। रविवार को एटीएस लखनऊ ने पाकिस्तान की मदद करने के मामले में शहजाद को मुरादाबाद से पकड़ लिया था। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है।

अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर कई बार भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद टांडा में लोगों में खलबली मची गई है। वहीं शहजाद की पत्नी राबिया का कहना है कि मेरा पति बेकसूर है। उसको गलत फंसाया गया है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: हाईवे पर कार ने बाइक सवार वृद्ध को रौंदा, जिला अस्पताल में रेफर

संबंधित समाचार