पीलीभीत: शव विश्राम स्थल में रुकावट डालने पर गुस्साए कांशीराम कॉलोनी के वाशिंदे...SDM से की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: कांशीराम कॉलोनी ईदगाह में नगर पंचायत की ओर से बनवाए जा रहे शव विश्राम स्थल में रुकावट डालने का आरोप दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर लगा है। सभासद की अगुवाई में पहुंचे बड़ी संख्या में कॉलोनी वासियों ने तहसील सदर पहुंचकर एसडीएम सदर से शिकायत की। जिसमें जनहित में शव विश्राम स्थल बनवाने की मांग की गई है। 

एसडीएम सदर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि वार्ड वासियों को अपने परिवार में निधन होने पर अंतिम संस्कार के दौरान शव ले जाते वक्त कई तरह की दिक्कतें आती हैं। कॉलोनी से लेकर मुक्तिधाम के रास्ते पर कोई भी शव विश्राम स्थल नहीं बना है। इस वजह से दिवंगत शव को सड़क पर रखना पड़ता है। इसकी मांग सभासद से की गई थी।

जिसके बाद बीते दिनों कॉलोनी में ही सड़क किनारे मुक्तिधाम के नजदीक शव विश्राम स्थल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। अधिकांश निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है, सिर्फ लिंटर डलना बाकी रह गया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ आपराधिक किस्म के लोग निर्माण कार्य में अड़ंगा लगाकर झूठी शिकायतें कर रहे हैं।

निर्माण कार्य में बाधा डालने के लिए विकास और धार्मिक आस्था से जुड़े इस कार्य को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की जा रही है। जबकि कॉलोनी के अधिकांश लोग इस कार्य से खुश हैं। कार्य में रुकावट डालने वाले लोगों की ओर से की गई झूठी शिकायतों के बाद रेलवे के दरोगा आए और निर्माण कार्य से संबंधित भूमि रेलवे की होना बताकर काम रुकवा दिया गया है।

जबकि मौके पर ही रेलवे की जमीन को लेकर काफी दूरी पर पिलर लगे हुए हैं। निर्माण कार्य रोके जाने पर कॉलोनी के लोगों में भी रोष है। कॉलोनी के लोगों ने सभासद महंत सेवक विशाल की अगुवाई में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया गया है।

एसडीएम ने जांच कराकर नियमानुसार समाधान कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में सचिन, शारदा देवी, कुसुम, दीपाली, नन्ही देवी, अखिलेश सक्सेना, रानी देवी, साधना, आकाश, अनिल, बबीता , रामपाल आदि थे। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बरात में जा रहे बाइक सवार कार से टकराए, पिता पुत्री की मौत, पत्नी की हालत गंभीर 

संबंधित समाचार