पाकिस्तान के समर्थन में नारे, तिरंगा यात्रा का वीडियो सामने आने पर बड़ी कार्रवाई, शिकायत पर मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

आगरा।  पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद रविवार को शाहगंज में तिरंगा यात्रा निकली गई थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत बोलने की जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शहर में कथित तौर पर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले लोगों का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गोपाल चाहर और अर्जुन गिरज तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार देर रात मामला दर्ज किया गया। स्थानीय कांग्रेस नेता अपूर्व शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। 

सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने सोमवार को बताया, "शिकायत मिलने पर शाहगंज थाने में दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।" 

शिकायतकर्ता अपूर्व शर्मा ने दावा किया, "शाहगंज इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। तिरंगा यात्रा का वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘ये नारेबाजी भारत की अखंडता और एकता को खतरे में डालने वाला कृत्य है, जिससे मेरी और सभी देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई है और उसी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : Agra Encounter: मुठभेड़ में मारा गया शातिर बदमाश अमन, लूट के बाद की थी सर्राफा व्यवसायी की हत्या

संबंधित समाचार