शाहजहांपुर: सुसाइड से पहले बनाया वीडियो...ससुराल वालों पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अल्हागंज, अमृत विचार। कस्बे के मोहल्ला बगिया में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर रविवार रात अपने मकान के बरामदे की छत में लगे हुक से धोती का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले मृतक के द्वारा बनाए गए वीडियो में सास, ससुर, साले एवं साढ़ू पर ब्लैकमेलिंग करने तथा अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

मृतक के पिता रामनरेश ने बताया उसके 28 वर्ष  पुत्र सुधीर की शादी फर्रुखाबाद के मोहल्ला नशेनी चौराहा निवासी रतीराम के पुत्री वंदना के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही दोनों में विवाद बना रहता था। इसी को लेकर ससुराल पक्ष की तरफ से सुधीर के परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी। शादी के तीन वर्ष बाद ही वंदना ने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। रामनरेश के मुताबिक बाद में रतिराम ने 15 लाख रुपये लेकर समझौता कर लिया था। इसके बावजूद उन लोगों ने पुलिस में समझौता दर्ज नहीं कराया। 

आरोप है कि पुत्र के ससुरालीजन उससे और रुपये मांग रहे थे। जिसके चलते उनका पुत्र सुधीर काफी डिप्रेशन में रहता था। तीन दिन से वह काफी डिप्रेशन में था। इसके चलते उसने सभी को घर से निकाल दिया और फिर बेड पर लेट कर वीडियो बनाया, जिसमें उसने सास, ससुर, साले दोनों साढू पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की तहरीर पुलिस को अभी प्राप्त नहीं हुई है।

संबंधित समाचार