Bablu murder case : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे युवक को दिया जहर, पुरानी रंजिश में की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, मौत से पहले युवक बयां की दास्तां  

Murder of a youth by giving poison :  कौडिया थाना क्षेत्र के जेठपुरवा गांव के रहने वाले एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने सोते समय जबरन जहर पिला दिया। युवक लड़खड़ाता हुआ घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। परिजन उसे लेसर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। परिवार के लोगों ने गांव के ही चार लोगों पर पुरानी रंजिश में जहर पिलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच कर रही है। 

कौडिया थाना क्षेत्र के जेठपुरवा गांव का रहने वाले तेज बहादुर सिंह के मुताबिक उनका बेटा बब्लू उर्फ श्याम सिंह (39) रविवार को अपने मुर्गी फॉर्म पर सोने गया था। सोमवार की भोर करीब 4.15 बजे गांव के ही कमल बहादुर सिंह, भारत सिंह, अन्नू उर्फ राजेश सिंह व राहुल सिंह उनके मुर्गी फॉर्म पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर बेटे बब्लू को दबोच लिया। सभी ने मिलकर बब्लू का हाथ पैर व नाक दबाकर जबरन उसे जहर पिला दिया और फिर पूरे परिवार को जान ‌मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए‌‌।आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद बब्लू लड़खड़ाते हुए किसी तरह घर पहुंचा और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कमल बहादुर सिंह, भारत सिंह, अन्नू उर्फ राजेश सिंह व राहुल सिंह ने उसे जहर पिला दिया है। परिवार के लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना कौडिया पुलिस को दी और बब्लू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

बबलू की हत्या (1)

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही बब्लू की मौत हो गयी। बबलू की मौत की खबर गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मां व पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ीं। तेज बहादुर सिंह ने आरोपियों पर उनके बेटे को जहर पिलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन जहर मिलाकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- UP Board Exam 2025 : स्क्रूटनी में जांच के बाद नहीं हो पाएगा खेल, नंबर बढ़ाने-घटाने की देनी होगी जानकारी

संबंधित समाचार