UP Board Exam 2025 : स्क्रूटनी में जांच के बाद नहीं हो पाएगा खेल, नंबर बढ़ाने-घटाने की देनी होगी जानकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Investigation into scrutiny in UP Board exam : यूपी बोर्ड अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की होने वाली स्क्रूटनी पर नजर रखने जा रहा है। अगर किसी परीक्षार्थी के अंक बढ़ते या घटते हैं तो उसकी जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय यूपी बोर्ड मुख्यालय को देंगे। इसके बाद बोर्ड मुख्यालय स्क्रूटनी के बाद मिले अंकों की जांच करवाएंगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र - छात्राओं से सोमवार की रात तक स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए आनलाइन आवेदन लिया है। सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए उसका परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होना है। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि स्क्रुटनी के दौरान यदि किसी से उत्तर पुस्तिका में किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं पायी जाती है, तो पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के बाद ही प्रकरण को 'नो चेंज' की श्रेणी में रखा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के बाद उनमें दिए गए अंकों का मिलान गणक पंजिका, अंकपत्र, ओएमआर (एवार्ड) से कराने के बाद कोई परिवर्तन न होने पर ही 'नो चेंज' की सूचना भेजी जाएगी।

सचिव भगवती सिंह ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव को निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट से आदेशित उत्तर पुस्तिका प्रस्तुत करने के पूर्व उन पर विषय विशेषज्ञ से भली-भांति आख्या ली जाएगी तथा अपरिवर्तित प्रकरणों में 'नो चेंज' भेजने के पूर्व गणक पंजिका से मिलान कर सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षार्थी को सूचित किए गए अंक सही हैं, जिससे किसी प्रकार की विसंगति न रहे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें:- छात्रावास के निरीक्षण में मिली खामियां : समाज कल्याण अधिकारी समेत दो निलंबित, मंत्री असीम अरुण ने विभागीय कार्रवाई के दिये निर्देश

संबंधित समाचार