झारखंड गैंग के 23 सदस्य गिरफ्तार : टप्पेबाजी और चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम
उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान पुलिस को गिरोह के सदस्यों की थी तलाश, एसपी ने किया खुलासा
23 members of Jharkhand gang arrested: एसओजी और पुलिस ने ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसकी तलाश लखनऊ, झांसी ही नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस को थी। यह गैंग ग्रामीण इलाकों में पुराने बर्तन के बदले नये बर्तन देकर पहले विश्वास जमाता है, फिर संस्था की स्कीम बताकर पुराने आभूषण बदले नये आभूषण देने का वायदा कर यह ज़ेवर लेकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों चंदापुर और महाराजगंज थाना क्षेत्र में इस गैंग ने लगभग तीन दर्जन ग्रामीण महिलाओं को ठगा था। दोनों थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर तब से ही एसओजी के साथ मिलकर काम कर रही थी। यह गैंग इतना शातिर था कि पकड़ा न जाये इसलिये मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करता था। हालांकि इस गैंग की चालाकी तब धरी की धरी रह गई जब सीसीटीवी के माध्यम से मिली लीड के बाद इस गैंग को सर्विलांस के माध्यम से पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस गैंग के 23 सदस्य पकड़े हैं जिनमें से 22 आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरोह के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग लीडर विनोदमल पहाड़ी निवासी सौराखापा थाना बरखटा जिला हजारीबाग झारखंड अभी फरार है। झारखंड राज्य के पकड़े गए गिरोह के सदस्य अनीता उर्फ गीता पत्नी स्व. किशोर मल्हार निवासी खरयू, गुडिया देवी पत्नी पिंटू मल्हार निवासी बरहई अड्डा, पूजा देवी पत्नी मिथुन मल्हार निवासी ताजपुर, आशा देवी पत्नी विनोदमल पहाड़ी निवासी खरयू चचकपरा जिला हजारीबाग, रेखा देवी पत्नी राजू मल्हार निवासी डोहरा, निरमा देवी पत्नी राजू मल्हार निवासी सजना, राजू मल्हार पुत्र राजेंद्र निवासी डोहरी जिला चतरा, प्रिया कुमारी पत्नी मिलन मल्हार निवासी बालूभाग, मिलन मल्हार पुत्र इसु मल्हार निवासी सजना जिला लातेहार, प्रिया देवी पत्नी निक्की टोपो मल्हार, निक्की टोपो पुत्र चानो टोपो निवासी लोवाडीह जिला रांची, राजू मल्हार पुत्र सोमार निवासी सजना जिला चतरा, भिखनी पत्नी सत्यम निवासी किसगो जिला गिरोही, क्रांती देवी पत्नी फुदका मल्हार निवासी अराकटा जिला रामगढ़, गुड़िया पत्नी मनोज निवासी सजना जिला चतरा, गायत्री देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी कटकम सैनी जिला हजारीबाग, कविता देवी पत्नी भोला निवासी सजना जिला चतरा, सत्यम पुत्र सुरेश मलहा निवासी किसगो जिला गिरोही, फुदका पुत्र बजरंगी निवासी अराकटा जिला बुजु, मनोज पुत्र आशीर्वाद निवासी सजना जिला चतरा, संतोष कुमार पुत्र मोहन निवासी कटकम सैनी जिला हजारीबाग, भोला पुत्र सरजू मल्हार निवासी सजना जिला चतरा, राज्य झारखंड शामिल है। वहीं सुनार शम्भू सोनी पुत्र भगवानदास निवासी राजापुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:- Bablu murder case : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे युवक को दिया जहर, पुरानी रंजिश में की हत्या
