बाराबंकी : सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं प्राइवेट जॉब व रोजगार के लिए भी रहें तैयार
पीजी कॉलेज रामनगर में बोले समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण
Inauguration of research and charge room of political science in PG college: पीजी कॉलेज रामनगर में सोमवार को राजनीति शास्त्र के शोध एवं प्रभारी कक्ष का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र निर्माण में भावी शिक्षकों की भूमिका विषय पर आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में विचार व्यक्त किए।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि प्राइवेट जॉब और रोजगार के लिए भी तैयार करना है। उन्होंने छात्रों से कॉलेज परिसर की सफाई स्वयं करने और सप्ताह में एक दिन श्रमदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मंत्री ने महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की लाइब्रेरी व फर्नीचर के लिए 20 लाख रुपए तथा अनुसूचित जाति छात्रावास के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल-कॉलेजों के विकास के लिए पिछले और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 100-100 करोड़ रुपए की राशि दी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा ने की। प्राचार्य व प्राध्यापकों ने मुख्य अतिथि व आए हुए अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। प्राध्यापक डॉ. आजाद प्रताप सिंह ने अपने विचार रखे और डॉ. अखिलेश पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया। बीएड की छात्राओं ने मुख्य अतिथि का रोली-चंदन से स्वागत किया। मंत्री ने कॉलेज परिसर में पाकड़, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष भी रोपित किए।
सपा की टिप्पणी को बताया शर्मनाक
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री असीम अरुण ने सेना को जाति में बांटने और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के प्रति अभद्र भाषा में की गई टिप्पणी को शर्मनाक घटना बताया। उन्होंने कहा कि सपा यही करती आ रही है। यही कारण है कि वह सत्ता से बाहर है। भाजपा शिष्टाचार के तरीके से विरोध कर रही है, पर उनके कार्यकर्ता और नेता अपनी आदत से मजबूर होकर बयान देते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा रैली : सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राष्ट्र गौरव का प्रतीक
