Technical और Industrial training में छात्रों के वर्चस्व को तोड़ रही छात्राएं, तकनीकी शिक्षा में बढ़ रही संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षाएं इन दिनों पूरे प्रदेश में चल रही है जो कि 6 जून तक चलेंगी। प्राविधिक शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में देखा जाए तो विगत कुछ वर्षो में छात्राओं की संख्या उल्लेखनीय स्तर पर दर्ज की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों में करीब 35 प्रतिशत संख्या छात्राओं की है। आईटीआई अलीगंज के आंकड़ों को देखा जाए तो औद्योगिक प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं की संख्या में भी साल दर साल इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं, आईटीआई में प्रत्येक माह लगने वाले रोजगार मेले में भी बड़ी संख्या में छात्राएं रुचि दिखा रही हैं।

तकनीक और मशीन से जुडे पाठ्यक्रमों को पुरुष प्रधान माना जाता रहा है, लेकिन अब बड़ा बदलाव देखने में आ रहा है और छात्राएं इसमें दखल देने लगी हैं। प्राविधिक शिक्षा से लेकर औद्यौगिक प्रशिक्षण तक प्रवेश लेने वाली छात्राओं की संख्या प्रति वर्ष बढ़ते क्रम में दर्ज किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल और आईटी पाठ्यक्रमों में भी छात्राओं की भागीदारी बढ़ी है। आईटीआई अलीगंज के एमए खान बताते हैं कि तेजी से बदलाव देखने में आ रहा है। अब रोजगार मेले में भी छात्राएं दिखने लगी हैं।

 
साल दर साल बढ़ी ITI में भागीदारी

 

वर्ष कुल सीटें  प्रवेश    छात्राएं
 2021 1,20,275 73,987 37048 
2023 1,20,967 80,782 40,185
2023  1,20,967 80,782  40,185
2024 1,24,659  82035 42,624 

 

ये भी पढ़े :  '1 घंटे काम फिर 5 min विश्राम', निर्माण स्थलों पर भीषण गर्मी के चलते मजदूरों से दोपहर में नहीं लिया जाएगा काम, मंडलायुक्त का निर्देश

संबंधित समाचार