सात सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरीं भोजन माताएं

रुद्रपुर, अमृत विचार: सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में भोजन माताएं गांधी पार्क में एकत्रित हुईं। यहां से भोजन माताओं ने डीएम कार्यालय तक विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भोजन माताओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से यूनियन मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। बावजूद प्रदेश सरकार भोजन माताओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भोजन माताओं का मानदेय 26000 रुपये करने, कम संख्या वाले विद्यालयों में भोजन माताओं को हटाने की बजाए समायोजित करने, मानदेय को बैंक खाते में ही जमा कराने करने की मांग उठाई।
इसके अलावा सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित राशि से प्रोत्साहित करने, 12 माह के मानदेय के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से भी लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री पोषण योजना सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार संचालित किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आगाह किया कि यदि सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इस अवसर पर रेखा राणा, संध्या रानी, राधा जोशी, धर्मवती, सुनीता रानी आदि मौजूद रहे।