कासगंज: प्रसूता की मौत के बाद प्राइवेट अस्पताल के बाहर परिजनों का हंगामा

कासगंज, अमृत विचार। शहर के सोरों गेट स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के बाद 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में शव को रखकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव तुला निवासी मोंटी की 22 वर्षीय पत्नी नैना को सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजनों ने नैना को आठ बजे के लगभग सोरों गेट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। साढ़े आठ बजे चिकित्सको ने नैना का ऑपरेशन कर दिया। नैना ने पहली बेटी को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे। परिजनों ने अचानक नैना में ब्लड कम बताकर तीन यूनिट ब्लड भी लगा दिया, लेकिन नैना की तबीयत बिगड़ती चली गई। सुबह दस बजे नैना की मौत हो गई। चिकित्सको ने मृत महिला को एंबुलेंस में डालकर घर ले जाने को कहां, जिससे परिजन भड़क गए। उन्होंने शव को अस्पताल में रख कर हंगामा काटा।
परिजनों का कहना था कि यदि महिला की तबियत खराब हुई थी, तो रेफर क्यों नहीं किया। चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। ऑपरेशन गलत कर दिया। महिला के ब्लीडिंग होती रही और अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली और सीएमओ ऑफिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की परिजनों ने मांग की है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन से प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने सीएमओ ऑफिस में आकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएंगी।