महिला ने मायके जाने से किया इंकार तो पति ने चाकू से किये कई वार...एक माह से हो रहा था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Attack on wife with knife: जबरन मायके भेजने की जिद पर अड़े पति ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंतामणि निवासी आकाश का पत्नी सोनी से करीब एक माह से विवाद चल रहा था। इसकी मुख्य वजह थी कि पत्नी को जबरन मायके भेजना चाहता था। परिजनों के अनुसार सोमवार की देर शाम आकाश शराब के नशे में घर आया और सोनी से पकौड़ी बनाने को कहा। पत्नी पकौड़ी बनाने लगी। इसी बीच आकाश ने बच्चों को मोबाइल देकर बाहर जाने भेज दिया। इसके बाद आकाश ने चाकू से पत्नी पर हमला बोल दिया। जब तक परिजन अंदर आते तब तक उसने सोनी के गले, सिर, हाथ-पेट में चाकू से कई वार कर दिए। इससे वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ी। पत्नी को मृत समझ कर पति मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन व गांव के लोग घर के अंदर पहुंचे और सोनी को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 

सोनी के मायके में नहीं कोई सगा भाई
कन्नौज। सोनी को पति जबरन मायके भेज रहा था। वह इस लिये नहीं जा रही थी कि माता, पिता नहीं हैं। सगा भाई भी नहीं है। एक माह से पति उसे जबरन भेजना चाह रहा था। न जाने पर इस घटना को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें:-श्रद्धांजलि के बाद घेर ली कोतवाली, पुलिस ने भांजी लाठी : दो दिन पहले निजी अस्पताल में इंजेक्शन लगने के बाद छात्रा की हो गई थी मौत

संबंधित समाचार