Coronavirus Case: कोविड-19 को लेकर अखिलेश यादव ने किया आगाह, कहा- 'भाजपा की चुक अक्सर...'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि से चिंता बढ़ रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को समय रहते उचित कदम उठाने की चेतावनी दी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं, इसलिए सरकार को अपने स्वास्थ्य, चिकित्सा और सूचना तंत्र का प्रभावी उपयोग करना चाहिए ताकि जनता में भय न फैले। सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके सरकार को कोविड-19 के खतरे के प्रति सचेत किया।

उन्होंने लिखा- "कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को खतरे की घंटी बजने से पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए। पिछली बार की तरह लापरवाही और अव्यवस्था की गलती दोबारा नहीं दोहराई जानी चाहिए। बीजेपी की चूक हमेशा जनता के लिए जानलेवा साबित होती है। अब तो वह कोरोना वैक्सीन भी बेअसर साबित हुई है, जिसके सर्टिफिकेट बड़े जोर-शोर से बांटे गए थे। इसलिए इस बार और अधिक सजगता की जरूरत है।"

आगे क्या बोले अखिलेश यादव ?

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, "हमें जनता को समझाना होगा कि कोरोना की स्थिति अभी बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं। इसलिए सरकार को अपने स्वास्थ्य, चिकित्सा और सूचना तंत्र का प्रभावी उपयोग करना चाहिए ताकि जनता में कोरोना का डर न फैले।"

भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। हालांकि, वर्तमान में देश में इसके मामले कम हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय रुझानों को देखते हुए इनमें तेजी से वृद्धि हो सकती है। 19 मई तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में 257 सक्रिय कोविड मामले हैं, जिनमें से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी, विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अभी से उचित कदम नहीं उठाए गए, तो देश एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ सकता है। इसलिए सरकार और जनता को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेः 21 मई का इतिहास: आज के दिन ही हुई थी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या

संबंधित समाचार