संभल: मक्का के खेत पर HT लाइन टूटकर गिरी...झुलसकर महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल/मनोटा, अमृत विचार। ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव धारंगपुर निवासी समरपाल सैनी की पत्नी रेखा (36 वर्ष) सोमवार को खेत में खीरा फसल की रखवाली कर रही थी। पास में ही ब्रह्मराज सिंह के खेत में नीतू सिंह ने मक्का की फसल बो रखी है। रेखा पशुओं के लिए मक्का के खेत में घुसकर घास काटने लगी। 

खेत से ऊपर से होकर नलकूपों के लिए जा रही हाइटेंशन लाइन में शाम को करीब 5 बजे तेज का धमाका हुआ। लाइन का तार टूटकर मक्का के खेत में गिरा तो खेत से बाहर आ रही रेखा को चपेट में ले लिया। करंट लगने से रेखा झुलस गई। वहीं शाम तक रेखा घर नहीं पहुंची तो परिजन तलाश में जुट गए। खेत में झुलस चुकी रेखा तो देखकर परिजनों के होश उड़ गए। तब तक रेखा की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजन शव को घर ले आए। बेटे और दो बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

 

संबंधित समाचार