मुरादाबाद: आगरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा...डंपर ने ई-रिक्शा को रौंदा, कॉलेज जा रही दो छात्राओं की मौत

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर अमरपुरकाशी गांव के पास बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ग्रामोदय महाविद्यालय व शोध संस्थान जा रही तीन एमए छात्राओं में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
थाना बिलारी नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी शबनम, सहसपुर के चौड़ा खरंजा निवासी फरहा पुत्री अब्दुल सलाम और चांदनी पुत्री नासिर रोज़ाना की तरह बुधवार की सुबह ई-रिक्शा से कॉलेज जा रही थीं। अमरपुर काशी गांव के पास छात्राएं ई-रिक्शा से उतरकर किराए का भुगतान कर ही रही थीं कि तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित गति से आ रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा को रौंद डाला। हादसे में शबनम और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फरहा और ई-रिक्शा चालक राजू पुत्र सूरज निवासी अमरपुर काशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल बिलारी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शबनम और चांदनी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही दोनों छात्राओं के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर बिलख पड़े। मृतक छात्राएं उच्च शिक्षा की तैयारियों में जुटी थीं और रोज़ाना पढ़ाई के लिए एक साथ कॉलेज जाया करती थीं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर व चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।