फरीदकोटः गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो साथी गिरफ्तार, दो पिस्टल समेत छह कारतूस बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फरीदकोट। पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ​​ने फरीदकोट पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान विशाल सिंह और ओंकार सिंह के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ विशाल सिंह एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को खत्म करने की सक्रिय रूप से योजना बना रहा है। वह अपने विदेशी संचालकों के साथ लगातार संपर्क में है और पंजाब में सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने के लिए निर्देशों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्तौल (.30 बोर) और छह कारतूस बरामद किए हैं। 

डीजीपी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अन्य सहयोगियों की पहचान करने और उनके सभी संपर्कों का पता लगने के लिए आगे की जांच चल रही है। 

यह भी पढ़ेः Chhattisgarh Encounter: 26 से अधिक नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बसवा राजू मारा गया! , सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

संबंधित समाचार