बदायूं: दो लोगों से 4.50 लाख की साइबर ठगी...पुलिस ने 2.52 लाख कराए वापस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस लगातार कोशिशों के बावजूद लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं। मूसाझाग और बिसौली क्षेत्र के दो लोगों को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। दोनों से 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों के 2.52 लाख रुपये वापस कराए हैं। बुधवार को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने पीड़ितों को रुपये वापस कराए।

थाना मूसाझाग क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रभाकर पटेल से 16 दिसंबर 2024 को 3 लाख 60 हजार रुपये और बिसौली क्षेत्र के कस्बा निवासी वसीर अहमद से 28 फरवरी 2025 को 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई थी। पीड़ितों ने साइबर थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने प्रभाकर पटेल के एक लाख 80 हजार रुपये और वसीम के 72 हजार रुपये बैंक खाते से होल्ड करा दिए। 

जिसके बाद यह धनराशि दोनों के बैंक खातों में स्थानांतरित कराई गई। दोनों पीड़ितों ने एसएसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि साझा न करें। खाते से धोखाधड़ी से रुपये निकलने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर फोन करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।

संबंधित समाचार