पीलीभीत: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे पूरा, 1.27 लाख पात्रों का हुआ सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहा सर्वे पूरा कर लिया गया। सभी सात ब्लाकों में 1.27 लाख पात्रों का सर्वे किया गया है। इसमें 31073 पात्रों द्वारा सेल्फ सर्वे कर विवरण अपलोड किया है। अब पात्रता सूची में शामिल लोगों को सत्यापन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गरीब लोगों को आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए जनपद के सभी सात ब्लाकों में ढाई माह पूर्व सर्वे शुरू कराया गया था। पात्रता सर्वे की जिम्मेदारी पंचायत सचिवों के साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों को दी गई थी। सर्वेयरों के माध्यम से गांव-गांव पात्रता की पड़ताल कर आवास प्लस एप के माध्यम से ही ऑनलाइन सर्वे किया गया। इस बार खुद से ही ऑनलाइन सर्वे की व्यवस्था भी की गई थी। इसके लिए आवास प्लस एप पर पात्रों द्वारा स्वयं ही अपनी पात्रता दर्ज करते हुए अभिलेख अपलोड किए गए। इस बीच शासन की ओर से दो बार सर्वे की तिथि बढ़ाते हुए सर्वे की अंतिम तिथि 15 मई तक निर्धारित की गई थी।

विभागीय अफसरों मुताबिक, 15 मई तक सभी सात ब्लाकों में 127641 पात्रों का सर्वे किया गया है। इसमें 31075 लोगों द्वारा सेल्फ सर्वे कर अभिलेख अपलोड किए गए हैं। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद अब सर्वेयर से पात्रता सूची में शामिल किए गए नामों के साथ ही एप के माध्यम से सीधे आवेदन करने वाले पात्रों का ब्लॉक स्तर से सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर से भी रैंडम आधार पर सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी। खुली बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा पात्रों की सूची तैयार की शासन को भेजी जाएगी।

लाभार्थी को प्रति आवास 1.20 लाख रुपये होंगे आवंटित
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 25 वर्गमीटर में आवास का निर्माण होगा। सरकार की ओर से इसके लिए लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये प्रति आवास तीन किश्तों में आवंटित किए जाएंगें। विभागीय अफसरों के मुताबिक, पहली किश्त में 40 हजार, दूसरी किश्त में 70 और अंतिम किश्त में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह धनराशि संबंधित लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी।

जनपद में यह रही सर्वे की स्थिति
ब्लाक/सर्वे में मिले पात्रों की संख्या
अमरिया/16208
बरखेड़ा/14354

बिलसंडा/13787
बीसलपुर/10516

ललौरीखेड़ा/9376
मरौरी/18052

पूरनपुर/45348

डीआरडीए  परियोजना निदेशक, शैलेन व्यास ने बताया कि  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बार सेल्फ सर्वे का भी आप्शन दिया गया था। अब ब्लाक स्तर पर पात्रता सूची में शामिल लोगों का सत्यापन किया जाएगा। 

 

संबंधित समाचार