प्रयागराज : बच्चे की मौत के मामले में दो शिक्षिकाएं गिरफ्तार
प्रयागराज : पुलिस ने नैनी थाना क्षेत्र के महेवा स्थित एक निजी स्कूल की दो शिक्षिकाओं द्वारा छात्र की पिटाई से मौत मामले में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की विवेचना अभी कर रही है कि क्यों शिक्षिकाओं ने बच्चे की पिटाई की थी।
बताया जाता है कि महेवा स्थित एक निजी स्कूल में वीरेंद्र कुमार जायसवाल के पुत्र बलवंत लाल जायसवाल निवासी महेवा पश्चिम पट्टी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि डीडीएस स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने वादी के साढ़े तीन वर्ष के बेटे शिवाय की जमकर पिटाई कर दिया था जिससे वादी के पुत्र को गंभीर चोट आयी और अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या - 228/2025 धारा 105 बीएन एस बनाम डीडीएस स्कूल की दो शिक्षिकाओं नाम पता अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया था जिसमें विवेचना के बाद दो शिक्षिकाओं का नाम प्रकाश में आया जिसमें आरती जायसवाल व शिवांगी जायसवाल को नैनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।मृत बच्चे पुलिस की कार्रवाई से शुरू से असंतुष्ट थे।
यह भी पढ़ें:- एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया शातिर ज्ञानचंद्र : पासी गैंग का था सरगना, एक लाख का ईनाम
