एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया शातिर ज्ञानचंद्र : पासी गैंग का था सरगना, एक लाख का ईनाम
रामनगर में मिली लोकेशन, एसटीएफ ने की घेराबंदी
History sheeter killed in encounter : सोमवार को गोण्डा में एनकाउंटर में ढेर सोनू पासी के साथी एवं पासी गैंग के सरगना ज्ञान चंद्र पासी को भी एसटीएफ ने बाराबंकी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इसके दो साथी मौके से फरार बताए जा रहे। घटनास्थल से जिला अस्पताल ले जाए गए अपराधी की मौत की पुष्टि काफी देर बाद हुई। एक लाख का ईनाम ज्ञान चंद्र 30 साल से अपराध क्षेत्र में सक्रिय तो था ही उसका आपराधिक इतिहास करीब 70 मुकदमों का है। इनमें हत्या, लूट, चोरी व फिरौती जैसे मामले हैं। बदमाश की मौत के बाद देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बताते चलें कि गोण्डा जिला थाना करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम उमरी बेगमगंज के डिक्सिर पूरे तिलक धन्नीपुरवा में गत 24 अप्रैल को चोरी के दौरान पकड़े जाने पर शातिर सोनू पासी ने गृहस्वामी शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद एक लाख का ईनाम सिर पर लेकर घूम रहे सोनू पासी को सोमवार को गोण्डा में एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस के अनुसार इस दौरान तीन को दबोचने के बाद भी एसटीएफ को फरार एक अन्य साथी ज्ञान चंद्र पासी की तलाश थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसटीएफ टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के पास डेरा डाल दिया।
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को चौकाघाट के निकट ग्राम लोहटी जई के पास जंगल में बदमाशों के होने की खबर मिली तो इनकी घेराबंदी की गई, बदमाश भागने लगे तो एसटीएफ की फायरिंग में शातिर ज्ञान चंद्र गोली लगने से गिर गया जबकि इसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। टीम ने घायल ज्ञान चंद्र को पुलिस की गाड़ी से सीएचसी रामनगर भिजवाया पर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल लाने से पहले की ज्ञान चंद्र की मौत हो गई। हालांकि एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार शाम तक बदमाश घायल दशा में जिला अस्पताल ले जाया गया था। एसटीएफ को मौके से एक रायफल 12 बोर बंदूक, एक दर्जन कारतूस, पानी की बोतल एक कैन बियर व नमकीन बरामद हुआ है। मौत के बाद ज्ञानचंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया। जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- डीएम ने बिना एप्रन काम करने वाले स्टाफ का वेतन रोका : संस्थागत प्रसव सुविधा शुरू करने के निर्देश
