डीएम ने बिना एप्रन काम करने वाले स्टाफ का वेतन रोका : संस्थागत प्रसव सुविधा शुरू करने के निर्देश
DM did a surprise inspection of four PHCs: जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश यादव के साथ बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुंघटेर के अधीन चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इनमें कुर्सी, टिकैतगंज, बड्डूपुर और खिझना पीएचसी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की संख्या और दवाओं की उपलब्धता की जांच की।
स्वच्छता व्यवस्था, रजिस्टर संधारण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी परखी। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ केंद्रों में संस्थागत प्रसव की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। डीएम ने कुर्सी, टिकैतगंज और खिझना पीएचसी पर तुरंत संस्थागत प्रसव सेवाएं शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि सभी पीएचसी में 22 प्रकार की स्वास्थ्य जांच उपलब्ध हैं। बड्डूपुर पीएचसी में स्टाफ बिना एप्रन के काम करता मिला। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों में साफ-सफाई, शौचालयों की स्वच्छता और बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण पर जोर दिया। खिझना पीएचसी में छायादार पेड़ लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से भी संवाद किया गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से उपचार और दवाएं मिलने की बात कही। इस दौरान उपजिलाधिकारी फतेहपुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : सिंचाई और जल जीवन मिशन पर किसानों ने जताई चिंता
