बाराबंकी : सिंचाई और जल जीवन मिशन पर किसानों ने जताई चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Officials heard the problems on Kisan Diwas : कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में बुधवार को किसान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने पिछले किसान दिवस में उठाई गई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने खरीफ सीजन के लिए राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध बीजों और उनके वितरण की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। किसानों ने सिंचाई के लिए नहरों की सफाई और जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों के सत्यापन जैसी समस्याएं रखीं।

अधिकारियों ने इन समस्याओं के नियमानुसार समाधान का आश्वासन दिया। किसानों को बताया गया कि किसान दिवस में केवल कृषि और संबंधित विभागों जैसे सिंचाई, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य और दुग्ध से जुड़ी समस्याएं ही रखी जाएं। जल जीवन मिशन और चकमार्ग जैसी समस्याओं को संबंधित तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत करने को कहा गया। कार्यक्रम में बाढ़ खंड, नलकूप, सहकारिता और पंप नहर से जुड़े अधिकारी अनुपस्थित रहे। मौजूद अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का वादा किया।

कृषि बीज भण्डार का किया निरीक्षण
उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने राजकीय कृषि बीज भण्डार त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़ व हरख का निरीक्षण किया और बीज वितरण की समीक्षा की। सभी बीज भण्डारों पर पॉश मशीन का भी निरीक्षण किया। पॉश मशीन में बीच-बीच में तकनीकी समस्या के कारण कृषक का अंगूठा न लगने के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर समस्या का निस्तारण करायें। साथ ही शत-प्रतिशत किसानों का विवरण पंजिका में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : भारत में जल्द बनने लगेंगे रोजाना हजारों ड्रोन, आपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य जरूरत को देखते हुए रणनीतिक रूप से आगे आई कंपनियां

संबंधित समाचार