संभल: चौथे दिन भी जारी रही बुलडोजर की गरज...चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण के लिए कई दुकाने की ध्वस्त

संभल, अमृत विचार। चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण को लेकर लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रही। प्रशासन के बुलडोजर ने कई दुकानों को ध्वस्त करने का काम शुरू किया तो कुछ दुकानदारों ने खुद भी अस्थाई निर्माण को तोड़ना शुरू कराया।
कई दुकानों का वह हिस्सा भी हटा दिया गया जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया था। जिस पुलिस चेक पोस्ट को बुधवार को तोड़ा गया था उसका मलबा भी समेटा गया। इस बीच नगर पालिका प्रशासन ने चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाइट को भी उतरना शुरू किया।
वहीं पार्क को लेकर लगाई गई सामग्री भी समेटने का काम शुरू किया गया। बताते चलें कि जिला प्रशासन ने चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कराई है। प्लान के मुताबिक चौराहा चौड़ीकरण हो जाने के बाद यहां पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगवाई जानी है। चौराहा चौड़ी हो जाने पर यहां यातायात भी सुगम और सरल हो सकेगा।