बीकानेर में सेप्टिक टैंक में उतरे तीन सफाईकर्मियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक वूलन मिल में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में भवानी वूलन मिल में धागों को धोने के लिए विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। इस रसायनयुक्त पानी को सेप्टिक टैंक में एकत्र किया जाता है। इसकी सफाई के लिए तीन मजदूरों अनिल, सागर और गणेश को बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि सफाई के लिए एक मजदूर टैंक में उतरा, तो वह बेहोश हो गया। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर उसके दो और साथी टैंक में उतरे और वे भी जहरीली गैस का शिकार बन गए। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने तीनों को निकालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान : सिंध प्रांत के 100 साल पुराने मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिंदू समुदाय ने लगाई सरकार से गुहार

संबंधित समाचार