पीलीभीत: रंजिशन युवक के सीने में मारी गोली...लिफ्ट लेकर कोतवाली पहुंचा घायल, सुनाया दुखड़ा
बीसलपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में शाहजहांपुर के एक युवक को सीने में गोली मार दी गई। कसोई सवारी न मिलने पर घायल खुद ही लिफ्ट लेकर कोतवाली पहुंचकर घटना बताई। घायल को अस्पताल भर्ती कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कानूनगोयान के रहने वाले 48 वर्षीय अभिषेक मिश्रा उर्फ बाबा पुत्र जगदीश मिश्रा गुरुवार शाम करीब छह बजे कोतवाली पहुंचे। उनके सीने में एक तरफ गोली लगी हुई थी। इस पर उन्होंने बताया कि वह एक आश्रम में रहते हैं। वहीं पर उनका कुछ लोगों से विवाद है। गांव का ही शमीम उन्हें बाइक से बरेली होते हुए बीसलपुर की तरफ ला रहा था। शाम के वक्त बीसलपुर-बरेली रोड पर भड़रिया गांव के पास पहुंचते ही शमीम रुका और शौच के लिए जाने की बात कहकर कुछ दूर चला गया। तभी पीछे से जलालाबाद क्षेत्र का ही अशरफ आया और गाली गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर आरोप है कि तमंचे से गोली चलाई, जोकि उनके सीने में लगी। इसके बाद साथ आया युवक शमीम और गोली चलाने वाला अशरफ दोनों भाग गए। काफी देर तक वह वाहन तलाशते रहे लेकिन कोई सवारी नहीं मिली। फिर एक राहगीर से लिफ्ट लेकर बीसलपुर आए और कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी भर्ती कराया। पुलिस को मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: देर रात ही पहुंचे दफ्तर...नए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार
