पीलीभीत: देर रात ही पहुंचे दफ्तर...नए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने संभाला कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शासन स्तर से डीएम संजय कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया। उन्हें विशेष सचिव संस्कृति विभाग, निदेशक धर्मार्थ कार्य पद पर तैनाती दी गई है। पीलीभीत के नए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह बनाए गए हैं। वह अभी तक जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंधक निदेशक पद पर तैनात थे। बुधवार रात को ही वह पीलीभीत पहुंचे और कार्यभार ग्रहण कर लिया। 

पिछले कई दिनों से डीएम संजय कुमार सिंह के तबादले को लेकर चर्चाएं तेज थी। मंगलवार रात शासन स्तर से लिस्ट जारी की गई और ये चर्चाएं सही साबित हो गई।  बता दें कि डीएम संजय कुमार सिंह अपनी सादगी को लेकर खासा चर्चाओं में रहे। वह सभी को साधते हुए कार्य करते रहे, जो उनकी जनपद में अगल पहचान बनाए रहा। हालांकि मातहतों पर कार्रवाई करने की बात हो या फिर किसी निर्णय की तो उनपर ढिलाई बरतने के आरोप भी लगे। या यूं कहें कि दोष सिद्ध होने के बाद भी संबंधित कर्मचारी पर एक्शन लेने से बचते रहे।

गोशालाओं का निरीक्षण और आईजीआरएस पर होने वाली शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता वह खुद मौके पर पहुंचकर चेक किया करते थे। अब उनके तबादले के बाद कई अन्य जिम्मेदारों के तबादले की भी चर्चाएं तेजी पकड़ हो गई हैं। उधर बुधवार रात नवागत डीएम पीलीभीत पहुंचे और कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान एडीएम ऋतु पुनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर आदि मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार