कानपुर : शहर को मिला आधुनिक गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन
गोविंदपुरी स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल लाकार्पण, राजस्थान के बीकानेर से किया संबोधित दिखी ऑपरेशन सिंदूर झलक
PM inaugurated Govindpuri Railway Station : 25.5 करोड़ रुपये की लागत से पुर्नविकसित गोविंदपुरी स्टेशन गुरुवार को जनता को समर्पित कर दिया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम के मंच से गोविंदपुरी समेत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इसके बाद कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व अन्य जनप्रतिनिधियों ने औपचारिक लोकार्पण किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि 2014 से पहले कानपुर के रेलवे स्टेशनों की पहचान गंदगी होती थी। लोग कहते थे कि स्टेशन पर गंदगी नहीं होगी तो फिर कहां होगी। लेकिन, पिछले 10 वर्षों में भारत की पहचान पूरे विश्व में बदली है। अब वहीं रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रूप में विकसित किए जा रहे हैं। गोविंदपुरी स्टेशन भी उसका एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले हम सब रेलवे फाटक में फंस जाते थे। शांतीनगर क्रासिंग पर तो हम लोग खुद धरना देते थे। अब वह पुरानी बात हो गई। सतीश महाना ने कहा कि जल्द ही कानपुर रेलवे स्टेशन भी विदेशों के रेलवे स्टेशन की तरह चमकेगा। आगे कहा कि देश की सेनाओं में पहले भी मजबूत क्षमता थी लेकिन राजनैतिक इच्छाशक्ति न होने से वह एक्शन नहीं ले पाते थे।
अब प्रधानमंत्री ने आतंक के खिलाफ सेनाओं को खुली छूट देकर यह दिखा दिया है कि ये नया भारत है। आतंक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक नए भारत की पहचान बन चुके हैं। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर छाया रहा। स्टेशन के एंट्री गेट से लेकर पंडाल और पूरे परिसर में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता को दर्शाती होर्डिंग लगाई गई थीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देशभक्ति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह भोले, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित, दक्षिण शिवराम सिंह, पूर्व विधायक अजय कपूर, रघुनंदन भदौरिया, भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित आदि रहे।
दक्षिण क्षेत्र के लिये तोहफा
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन दक्षिण शहर की जनता के लिए तोहफा है। दक्षिण से बड़ी संख्या में लोग यहीं से ट्रेनें पकड़ कर सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के पराक्रम का बड़ा हाथ रहा है, इस वजह से समारोह की थीम शौर्य और राष्ट्र भक्ति की धुन पर रखी गई।
2024 में प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने 26 फरवरी 2024 को गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास किया था। अब काम पूरा होने के बाद गोविंदपुरी का लोकार्पण किया गया है। अभी अनवरगंज और पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर इस योजना के तहत कार्य चल रहा है। इसे भी जल्द पूरा करने का लक्ष्य है।
सेंट्रल स्टेशन का लोड होगा कम
गोविंदपुरी और सेंट्रल स्टेशन के बीच स्थित जीएमसी यार्ड पर रोड साइड स्टेशन बनाने की डीपीआर बन चुकी है। इस स्टेशन के बनने से सेंट्रल का लोड कम होगा। इसकी कनेक्टिविटी एक और परमपुरवा तो दूसरी ओर जूही खलवा पुल से होगी, ताकि दोनों तरफ से लोग आकर ट्रेन पकड़ सके।
यह सुविधाएं स्टेशन पर मिलेंगी
एक्जीक्यूटिव लाउंज, कैफेटेरिया, आधुनिक फसाड लाइटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री व रिटायरिंग रूम, मंडल का सबसे चौड़ा फुट ओवरब्रिज, बड़ी जगह पर वाहन पार्किंग एरिया, स्टेशन कॉरिडोर, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं, दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की गई है। गोविंदपुरी पर लिफ्ट और स्वचलित सीढ़ियां भी लगनी हैं, ताकि बुजुर्गों को फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म तक जाने में दिक्कत न हो। अभी यह कार्य नहीं हो सका है।
25 कोच की ट्रेन भी रुक सकेगी
गोविंदपुरी के प्लेटफार्म की लंबाई 25 कोचों के बराबर है, ताकि लंबी ट्रेन भी रुक सके। स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज की लंबाई अभी एक नंबर से तीन नंबर प्लेटफार्म तक की है, बाकी कई लाइनें छूट जाती हैं। फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया से स्टेशन की कनेक्टिविटी हो तो इसके लिए इसकी लंबाई बढ़ेगी।
जल्द 12 जोड़ी ट्रेनें और होंगी शिफ्ट
अभी सेंट्रल पर लोड कम करने के लिए गोविंदपुरी से 37 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। डिप्टी सीटीएम ने बताया कि 25 जुलाई से गोविंदपुरी से 12 जोड़ी और ट्रेनें चलने लगेंगी। इनमें अधिकांश को सीधे प्रयागराज भेजा जाएगा। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जैसा गोविंदपुरी सेंट्रल के बाद शहर का दूसरा बड़ा स्टेशन होगा। यहां से 100 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह रेलवे अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद
एडीआरएम इंफ्रा नवीन प्रकाश, डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, एमडीडीटीआई के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह व मुख्य निदेशक अरुण तिवारी 60 ट्रेनी पायलट के साथ, स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी, सीएमआई विजय शर्मा, कपिल मीणा, आरपीएफ असिस्टेंड कमांडेंट विवेक वर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी सिंह, सुरुचि शर्मा, आरपीएफ सीआईबी अजीत शुक्ला ,जीआरपी इंस्पेक्टर ओएन सिंह, सीआईटी लाइन वीके तिवारी आदि रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व रेलवे परामर्श समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पूर्व सैन्य कर्मियों का किया सम्मान
ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित इस कार्यक्रम में रेलवे ने पद्म अवार्डी दस पूर्व सैनिकों को भी आमंत्रित किया गया था। इनका सम्मान भी किया गाय। इनमें वारंट अधिकारी अवधेश नारायण त्रिपाठी, एसएन सिंह, अजय कुमार मिश्रा, सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, नरेंद्र कुमार मिश्रा, हाकिम सिंह, सूबेदार आरके शुक्ला, एनकेएस चौहान, नायब सूबेदार पीके सिंह, एयरक्रॉफ्ट मैन दिलीप कुमार दीक्षित थे। जनप्रतिनिधियों ने मंच से उतरकर सभी का कार्यक्रम में आने के लिये धन्यवाद दिया।
प्रदेश का पहला पिंक स्टेशन
गोविंदपुरी प्रदेश का पहला और उत्तर-मध्य रेलवे का एक मात्र ऐसा स्टेशन है जिसका पूर्णतया प्रबंधन व संचालन महिलाएं करती हैं। यह रेलवे स्टेशन 1921 में खोला गया और 2016 में इसके भवन का नवीनीकरण किया गया था। यहां से झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इटावा व टुंडला के लिए सेवाएं प्राप्त होती हैं। अब ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर यहां से लंबे रूट की ट्रेनें भी मिलेंगी।
स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
कार्यक्रम में सिंधिया सरस्वती शिशु मंदिर, ऑक्सफोर्ड मॉडल कान्वेंट, केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज नौबस्ता समेत कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिसा लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को अंत में पुरस्कृत भी किया गया। अंत में देश के प्रति सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर में देश के जवानों की वीरता की गाथा प्रस्तुत करते हुए मार्च पास्ट कर तिरंगा रैली भी निकाली गई।
यह भी पढ़ें:- कन्नौज : तूफान से उखड़े कई पेड़, रात भर बिजली गुल, तीन की मौत
