Jammu: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर जंगल में लगी आग, बारूदी सुरंगों में हुआ विस्फोट
मेंढर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जंगल में लगी आग के कारण शुक्रवार को कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लग गई और कृष्णा घाटी सेक्टर में पहाड़ी इलाके के बड़े हिस्से में फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण इलाके में कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के साथ सेना और वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेः 'उबाऊ और थकाऊ जोड़ी’ ने पार्टी को बनाया ‘मजाक का विषय’, केशव प्रसाद मौर्य ने खरगे और राहुल पर साधा निशाना
