शाहजहांपुर: निवेश का झांसा देकर रिटायर्ड कर्नल से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला आफीसर्स कालोनी कैंट एरिया निवासी रिटायर्ड कर्नल आनंद शर्मा ने बताया कि वह रिटेल स्टाक मार्केट में इन्वेस्ट का कार्य करता है। उन्होंने गूगल पर स्टाक मार्केट के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही थी। जहां पर स्टाक से संबंधित कुछ साईट्स तथा पेप्स के संबंध में विज्ञापन प्राप्त हुए, जिनमें एक विज्ञापन उनको अच्छा लगा।
उन्होंने उसके माध्यम से एक स्टाक मार्केट व्हाट्सअप ग्रुप विजनेस प्रोसेसिंग ग्रुप में 21 फरवरी 24 को एड हो गया। दो अन्य व्यक्ति अपने नंबरों से उनके साथ चेटिंग करने लगे। दोनों लोगों ने उनको दिशा निर्देश दिए जाने लगे, जिसमें एक का नाम जय खटनामी तथा दूसरे का नाम एसले है। शुरुआत में 52,24 रुपये प्रति शेयर के के हिसाब से 1900 शेयर खरीदवाए गए। मुनाफा देखकर आनंद शर्मा 50 हजार रुपये और निवेश किए।
ठगों ने एक हजार रुपये निकलवाकर विश्वास जीता। फिर ब्लक ट्रेडिंग कंपनी में साझीदारी का झांसा देकर दूसरी एप्लिकेशन से पांच लाख रुपये निवेश करवा लिए। 226,24 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2200 शेयर खरीदवाए। अगले दिन मुनाफे के साथ शेयर बेचने पर 6,59 लाख रुपये दिखायी दिए। इसके बाद ठगों ने 22 लाख रुपये और निवेश करने का दबाव बनाया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल से निवेश का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की गयी और रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना की जा रही है।
