Barabanki Encounter: पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया खूंखार ज्ञानचंद्र का शव, STF ने मुठभेड़ में मारा था एक लाख का ईनामी
बाराबंकी, अमृत विचार: एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए एक लाख के ईनामी गोण्डा के शातिर बदमाश ज्ञानचंद्र पासी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा रहा। गुरुवार को 24 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया गया। वहीं गोण्डा से मृतक के परिजन भी बाराबंकी पहुंच गए। देर रात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दे कि गत 24 अप्रैल को गोण्डा जिले में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहे सोनू पासी को सोमवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके कुछ साथियों को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ टीम गैंग के सरगना ज्ञानचंद्र की तलाश कर रही थी।
बुधवार की शाम टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की और मुठभेड़ में ज्ञानचंद्र घायल हो गया। इसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। एनकाउंटर के बाद टीम की जगह रामनगर थाना पुलिस घायल अवस्था में ज्ञानचंद्र को सीएचसी रामनगर से लेकर जिला अस्पताल को निकली हालांकि जिला अस्पताल तक आने में औसत समय से अधिक वक्त बीत गया। जिला अस्पताल लाए गए ज्ञानचंद्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसे तीन गोलियां लगी थीं।
एसटीएफ टीम की मौजूदगी बाद में कहीं नही दिखी, अस्पताल से पोस्टमार्टम गृह शव पहुंचाने का काम पुलिस ने किया। बुधवार रात रखा गया शव गुरुवार को पूरा दिन पीएम हाउस में पड़ा रहा। देर शाम गोण्डा से ज्ञानचंद्र के परिजन पीएम हाउस पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ेः वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर भड़के ओवैसी, कहा- RSS के पास एक लिस्ट है जिसे कलेक्टर...
