रामपुर: बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे बुजुर्ग की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। ट्रैक्टर ट्राली की  चपेट में आने से बाइक सवार बजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह बुजुर्ग बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

स्वार थाना क्षेत्र के रजानगर निवासी 61 वर्षीय बलकार सिंह शुक्रवार सुबह 6 बजे बाइक में पेट्रोल पड़वाने के लिए स्वार आ रहे थे कि मंडी के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद पुलिस भी आ गई। शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार