अंडमान के ऊपर से उड़ान नहीं भरेंगे सिविल एयरक्राफ्ट, NOTAM ने जारी किया निर्देश, 23 -24 मई को एयर स्पेस रहेगा बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पोर्ट ब्लेयर। त्रि-सेवा कमान द्वारा अधिक ऊंचाई वाले हथियार का परीक्षण किए जाने के कारण अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के हवाई क्षेत्र को शुक्रवार सुबह सात बजे से तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंडमान एवं निकोबार कमान (एएनसी) भारत में एकमात्र त्रि-सेवा कमान है। 

अंडमान एवं निकोबार कमान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आज की तरह कल भी अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के ऊपर एवं आसपास का हवाई क्षेत्र तीन घंटे (सुबह सात बजे से 10 बजे तक) के लिए बंद रहेगा। हमने 16 मई को पहले ही ‘नोटिस टू एयरमैन’ (नोटम) जारी कर दिया है और निर्देश दिया है कि 23 और 24 मई को किसी भी नागरिक विमान को अंडमान के ऊपर से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’ 

‘नोटम या नोटिस टू एयरमैन’ एक समयबद्ध परामर्श है जो पायलट और अन्य विमानन पेशेवरों को उड़ान मार्ग में या हवाई अड्डे पर अस्थायी परिवर्तन होने या संभावित खतरों के बारे में सूचित करता है। नोटम में कहा गया है, ‘‘अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर और आसपास के हवाई क्षेत्र, जिसकी अधिकतम दूरी लगभग 500 किलोमीटर है, को 23 और 24 मई को भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से 10 बजे तक के बीच प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।’’ 

हवाई क्षेत्र बंद करने के संदर्भ में अधिकारी ने कहा, ‘हमने आज अधिक ऊंचाई वाले हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है और कल भी इसी तरह का परीक्षण किया जाएगा। यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक नियमित अभ्यास है क्योंकि हम पहले भी इस तरह के परीक्षण कर चुके हैं।’

ये भी पढ़े : UP ATS ने पकड़े पाकिस्तानी जासूस, एक दिल्ली और दूसरा वाराणसी से गिरफ्तार

संबंधित समाचार