उन्नावः UPIMLC परियोजना का कार्य शुरू, यूपीडा 135.26 हेक्टेयर में EPC मोड पर करेगा निर्माण और विकास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ-कानपुर राज्यमार्ग के समीप उन्नाव में उत्तर प्रदेश इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग व लॉजिस्टिक्स क्लस्टर (यूपीआईएमएलसी) की स्थापना को लेकर यूपीडा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। जल्द ही 30 करोड़ खर्च करके परियोजना के अंतर्गत आंतरिक अवसंरचनाओं के निर्माण व विकास की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यूपीडा 135.26 हेक्टेयर में ईपीसी मोड पर निर्माण व विकास करेगा।

यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार उन्नाव में यूआईएमएलसी परियोजना के अंतर्गत आंतरिक अवसंरचनाओं के विकास का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस यूपीआईएमएलसी का कुल प्रसार क्षेत्र 135.26 हेक्टेयर होगा। 30 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर आंतरिक अवसंरचनाओं का विकास किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए 12 महीने का लक्ष्य रखा गया है और सभी निर्माण व विकास कार्य ईपीसी मोड पर होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष योगी सरकार ने प्रदेश के 30 जिलों में 33 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग व लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स की स्थापना की घोषणा की थी। इसी कड़ी में उन्नाव में विकसित किया जा रहा यूपीआईएमएलसी भी शामिल है। इस नोड की गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही लखनऊ-कानपुर राज्य मार्ग, सोनिक रेलवे स्टेशन, उन्नाव रेलवे स्टेशन तथा लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अच्छी कनेक्टिविटी है।

निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने की तैयारी

परियोजना के अंतर्गत यूपीआईएमएलसी के उन्नाव नोड में विभिन्न प्रकार के स्ट्रक्चर्स का विकास किया जाएगा। इसमें बाउंड्री वॉल, बार्ब्ड फेंसिंग, फायर स्टेशन, बोरवेल, पंप हाउस, ओवर हेड टैंक, एंट्री गेट्स, आंतरिक सड़कें, जल निकासी प्रणाली, विद्युत सब स्टेशन, उत्तम लाइटिंग प्रणाली, अंडरग्राउंड वायर केबलिंग, फसाड लाइटिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व प्लंबिंग (एमईपी) सर्विसेस तथा साइनेज स्थापना के कार्यों को पूरा किया जाएगा। इस नोड को चौड़ी सुव्यवस्थित सड़कें, शानदार कनेक्टिविटी, 24 घंटे पावर सप्लाई, डेडिकेटेड वॉटर सप्लाई, ड्रेनेज व एसटीपी होगी।

यह भी पढ़ेः IPL 2025: दर्शकों की विराट उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे कोहली, इशान और पैट कमिंस की गेंदबाजी ने RCB से छीनी जीत

संबंधित समाचार