Bareilly: सोशल मीडिया पर आंगनबाड़ी भर्ती का फर्जी मेसेज वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि अब सोशल मीडिया पर भर्ती का फर्जी मेसेज वायरल हो गया है। अधिकारियों ने इस तरह की भर्ती से साफ इन्कार करते हुए फर्जी मेसेज पर ध्यान न देने की बात कही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने लोगों को सचेत किया है कि विभाग की ओर से कोई भर्ती नहीं निकाली गई है। सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज पूरी तरह से फर्जी है। वायरल मेसेज में लिखा है कि सफाई कर्मी के पद पर अशिक्षित, क्लर्क के लिए पांचवीं, सहायक के लिए आठवीं, शिक्षक के लिए 12वीं, कार्यकर्ता के लिए 10वीं और सुपरवाइजर के लिए स्नातक होना जरूरी है। 

सफाई कर्मी से सहायक तक 10 हजार रुपये वेतन, शिक्षक को 26,800, कार्यकर्ता को 12,500 और सुपरवाइजर का 28 हजार रुपये वेतन निर्धारित है। डीपीओ ने बताया कि विभाग से जुड़ी योजनाओं के अलावा यदि कोई भर्ती का नोटिफिकेशन निकलता है तो उसकी विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल पर भी मौजूद रहती है। जालसाजी से बचने के लिए लोग सावधानी बरते।

संबंधित समाचार