Amethi News : सीएमओ के निरीक्षण में फार्मासिस्ट अनुपस्थित, एमसीटीएस का काटा वेतन
CMO did a surprise inspection of CHC: सीएमओ डॉ अंशुमान ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल का औचक निरीक्षण किया गया यह निरीक्षण एक शिकायती पत्र में किया गया जिसमें चिकित्सालय में अनियमितताओं की शिकायत की गई थी।
निरीक्षण के दौरान कई खामियाँ उजागर हुईं चीफ फार्मासिस्ट राजकुमार त्रिपाठी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिनके बारे में अधीक्षक ने बताया कि वे अवकाश पर हैं। वहीं एमसीटीएस ऑपरेटर ज्योति बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर पाई गईं। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है और उनसे तीन कार्य दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
निरीक्षण में सीएमओ ने अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था और स्वच्छता की निगरानी सुनिश्चित करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अस्पताल में कार्य करने की अनुमति न दी जाए। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से अस्पताल परिसर में कार्य करता पाया जाता है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने जानकारी दी है कि गांव में स्थित एएनएम सेंटर काफी जर्जर पड़ा था जिसको तत्काल प्रभाव से उसे ठीक करने को सीएचसी अधीक्षक शुकुल बाजार को कहा एवं बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएमओ ने बताया कि इस पहल से तेंदुआ और आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। हर बृहस्पतिवार को एएनएम सेंटर पर नियमित रूप से टीकाकरण, प्रसव पूर्व देखभाल, सामान्य स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाइयों की सुविधा मिलेगी। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आशा जताई कि इससे ग्रामीणों को समय पर इलाज मिलेगा और स्वास्थ्य समस्याएं कम होंगी।
यह भी पढ़ें:- Barabanki Murder : चकमार्ग पर मिली वृद्ध की लाश, झोपड़ी में रहकर धर्म कर्म से जुड़ा था मृतक
