फीस न देने पर पौत्र ने की थी दादी की हत्या, भेजा गया बाल सुधार गृह  

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नामजद चाचा और दो बेटों की भूमिका की जांच जारी  

मलिहाबाद, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को हुई 70 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में मलिहाबाद पुलिस ने उनके 14 वर्षीय पौत्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है। पूछताछ में सामने आया कि फीस के रुपये नहीं देने पर किशोर ने दादी का मुंह दबाकर हत्या की थी। पुलिस नामजद आरोपी मृतका के देवर और उसके दो बेटों की भूमिका की जांच कर रही है।  

इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतका के घर के बगल में उनके देवर रहते हैं। मृतका के बेटे की दस साल पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद बहू अपने मायके चली गई थी। हत्यारोपी 14 वर्षीय पौत्र कभी वृद्धा के घर तो कभी उनके देवर के घर रहता था। दस दिन बाद बुधवार को रात में पौत्र दादी के घर गया था। उसने दादी से दो हजार रुपये स्कूल फीस के मांगे थे। दादी ने कहा था कि "अगर तुम हमारे साथ रहोगे तो स्कूल फीस देंगे।" इस पर तैश में आए पौत्र ने मुंह दबाकर दादी की हत्या कर दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में पौत्र ने दादी की हत्या करने की बात स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में लव मैरिज की SAD ENDING, पति के साथ वीडियो कॉल पर बात के दौरान महिला ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार