IPL 2025 : श्रेयस अय्यर के अर्धशतक पर भारी पड़े समीर रिजवी, दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

PBKS vs DC : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल 2025 का 66वां क्रिकेट मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद ने पांच चौके और दो छक्के लगाकर  53 रन बनाये। वहीं, बकि स्टोइनिस ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़ कर आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिये मुस्तफिजुर रहमान ने 03, विपराज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। फिलहाल, दिल्ली ने छह विकेट से पंजाब किंग्स को हरा दिया। 

दरअसल, 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत काफी दमदार थी। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 35 रन बनाए। वहीं फाफ डु प्लेसिस 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। वह दो चौके और एक सिक्सेर ही लगा पाए।  जिसके बाद करुण नायर टीम को संभालने पहुंचे और संभलकर बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते रहे। इसी बीच सेदिकुल्लाह अटल भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

वहीं, दिल्ली को चौथा झटका करुण नायर के आउट होने पर लगा। करुण 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्का लगाकर 44 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि, करुण नायर के आउट होने के बाद दिल्ली प्रेशसर में आ गई। जिसके बाद समीर रिजवी और ट्रिस्टन स्टब्स पंजाब के गेंदबाजों और फिल्डरों का संभल कर सामना करते हुए बल्लेबाजी करते रहे। हालांकि, 16 ओवर में दिल्ली चार विकेट के नुकसान पर 173  रनों तक बा-मुश्किल से पहुंचा। इसी बीच समीर रिजवी ने अर्धशतक लगाते हुए दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर को चुनौती दे डाली। जिसके बाद दिल्ली ने छह विकेट से पंजाब को हरा दिया। 

यह भी पढ़ें:- गोंडा : भाजपा नेताओं के निशाने पर ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले नेता

संबंधित समाचार