बिजनौर: गुलदार के हमले में नहीं गई थी जान...कमलजीत सिंह की हुई थी हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। चांदपुर के गांव संसारपुर में कमलजीत सिंह की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आशंका जताई जा रही थी कि उनकी मौत गुलदार के हमले से हुई, वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

करीब आठ दिन पहले डेयरी संचालक कमलजीत सिंह दूध देकर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उनका शव मिला। शरीर पर मिले निशानों को देखते हुए यह माना गया कि उनकी जान गुलदार के हमले में गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस कहानी को पूरी तरह पलट दिया। रिपोर्ट के अनुसार, कमलजीत की मौत धारदार हथियार से मारने के कारण हुई थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गांव के ही पता-पुत्र झूंडे पुत्र डूंगर सिंह औरअरुण कुमार पुत्र झूंडे को गिरफ्तार किया।

इनके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और कुदाल बरामद किए गए हैं।मृतक के भाई अमरजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे का पूरा सच सामने लाया जा सके।

संबंधित समाचार