नौकरी बदलने से पहले PF से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत
लखनऊ, अमृत विचारः भारत में सभी नौकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता होता है। यह खाता एक बचत खाते की तरह कार्य करता है। इसमें कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा जमा किया जाता है, और उतना ही योगदान नियोक्ता यानी कंपनी की ओर से भी दिया जाता है।
15.png)
(1/6)
पीएफ खाते में जमा राशि पर सरकार द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाता है। साथ ही, आपको बता दें कि आप विभिन्न अवसरों पर आवश्यकता पड़ने पर अपने पीएफ खाते से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।
13.png)
2/6
नौकरी बदलने के बाद आपको अपने पीएफ खाते को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर आपको बाद में परेशानी हो सकती है। आइए, जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
15.png)
3/6
आपको बता दें कि नौकरी बदलते समय अपने पुराने पीएफ खाते को नई कंपनी के खाते में स्थानांतरित करना आवश्यक है। यदि आपके पास केवल एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है और वह आपके आधार से जुड़ा हुआ है।
16.png)
4/6
तो फिर ऐसी स्थिति में आपको खाता स्थानांतरित करने में कोई परेशानी नहीं होगी, बशर्ते आपकी पिछली कंपनी में 'डेट ऑफ एग्जिट' सही तरीके से अपडेट हो गई हो। इस स्थिति में आपका शेष पीएफ बैलेंस स्वचालित रूप से नई कंपनी के खाते में स्थानांतरित हो जाता है।
22.png)
5/6
यदि आपके पिछले नियोक्ता यानी कंपनी ने 'डेट ऑफ एग्जिट' को सही तरीके से अपडेट नहीं किया है, तो आपका पीएफ बैलेंस स्वचालित रूप से स्थानांतरित नहीं होगा। ऐसी स्थिति में आपको यह प्रक्रिया मैन्युअल रूप से पूरी करनी होगी। इसलिए, विशेष ध्यान रखें कि आपकी 'डेट ऑफ एग्जिट' सही ढंग से अपडेट हो।
15.png)
6/6
अपने पीएफ खाते में बैंक खाता विवरण हमेशा अपडेट रखें। अपनी सभी जानकारी नियमित रूप से अपडेट करें और समय-समय पर अपनी पीएफ पासबुक को ऑनलाइन जांचते रहें। यदि आपके पास दो UAN हैं, तो उन्हें एक ही में मर्ज करवा लें, इससे आपको सुविधा होगी।
यह भी पढ़ेः BSNL: 4जी चला नहीं पा रहे अब 5जी सेवाएं देने की तैयारी, जानिए हाल-ए-बीएसएनएल
