बदायूं: गोकशी के बाद ब्यौर के जंगल में छोड़े अवशेष...तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। थाना बिनावर क्षेत्र में गोकशी का मामला सामने आया है। गोकशों ने गांव ब्यौर के जंगल में गोकशी की और अवशेष छोड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से जानकारी की। गोमांस तस्करों की तलाश शुरू की है।

रविवार सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने गांव ब्यौर की पश्चिम दिशा के जंगल में गोवंश के अवशेष देखे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात की। पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेषों के बारे में जानकारी कराई। पशु चिकित्सक ने अवशेष जांच के लिए भेजे। इससे पहले भी 28 फरवरी को थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रहमा में गोकशी हुई थी। 

पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा था। सरगना अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। जिसके बाद 6 अप्रैल को गांव ददमई के जंगल में छुट्टा गोवंश का वध किया गया था। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध जाहिर किया था। पुलिस ने जांच के नाम पर मामला ठंडा कर दिया था। आज तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोल ने बताया कि गोवंश के अवशेष एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार