गोंडा : 437 लाभार्थियों की लोन फाइल लंबित देख भड़के मंत्री निषाद
बैंक अधिकारी को लगायी फटकार, बोले- आने वाली नस्लें भोगेंगी इसका खामियाजा
अमृत विचार : मत्स्य पालन के लिए लाभार्थियों को लोन देने में बैंक आनाकानी कर रहे हैं। इसकी सच्चाई मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा संजय निषाद के पड़ताल में सामने आई है। रविवार को टाउन हाल में आयोजित मत्स्य पालक मेले में शामिल होने पहुंचे डा संजय निषाद से एक महिला लाभार्थी ने लोन न मिलने की शिकायत की तो मंत्री टाउन हाल के बाहर लगे बैंक के काउंटर पर पहुंच गए।
उन्होने जब बैंक कर्मी से लाभार्थियों को लोन देने संबंधी सवाल किया तो पता चला कि लोन से संबंधित 437 फाइल लंबित पड़ी है। इस पर मंत्री निषाद भड़क गए। उन्होने बैंक कर्मी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर लोन देने में हीलाहवाली करोगे तो इसका खामियाजा तुम्हारी आने वाली पीढियों को भोगना पड़ेगा। उन्होने चेतावनी दी कि जल्द ही सभी फाइलों का निपटारा नहीं हुआ तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इसके पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद ने अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और यहां से पैदल चलकर टाउन हाल पहुंचे। डा निषाद ने टाउन हाल में मछुआ समाज के उत्थान के लिए आयोजित मत्स्यपालक मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में मछुआ समाज के देवीपाटन मंडल के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। मंत्री डा संजय निषाद ने मत्स्य पालक मेले व जातीय जनगणना विषयक आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया।
डा निषाद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मत्स्यपालकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य योजना, निषाद राज बोट योजना, दुर्घटना बीमा, शैक्षणिक सहायता, विवाह अनुदान, एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक करना तथा उनका लाभ दिलाना है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होने जातीय जनगणना में मछुआ समाज की उपजातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल किए जाने को लेकर चर्चा भी की और कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- IPL 2025 GT vs CSK: डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक से चेन्नई को मिली जीत, गुजरात को 83 रनों से हराया
