रामपुर: गाली देने का विरोध किया तो मां-बेटे को लाठी डंडों से पीटा...चार पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। मां बेटे को गाली देने का विरोध करना भारी पड़ गया। गुस्साए लोगों ने मां बेटे को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव  उधमपुर निवासी जसवंत का कहना है कि 23 मई को गांव के ही  सुरेंद्र, सीमा, रतनलाल, अनिकेत  किसी बात को लेकर उसके बेटे और पत्नी को गाली देने लगे। जब उसकी पत्नी वीरवती और बेटे अशोक ने गाली देने का विरोध किया, तो लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया।

 शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार