CM Yogi के आगमन से पहले नजरबंद किए गए सपा नेता सुनील सिंह, काला झंडा दिखाने का किया था ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके बड़गो (खलीलाबाद) स्थित आवास पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है तथा उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। सपा नेता सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संतकबीरनगर आगमन पर उन्हें काला झण्डा दिखाने का एलान किया था जिसके मद्देनजर एहतियातन पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सपा नेता ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काला झंडा दिखाने का एलान किया था जिसके कारण एहतियात के तौर यह कार्रवाई की गई है जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो सके। 

सपा नेता सुनील सिंह के ग्राम बड़गो (खलीलाबाद) स्थित आवास पर पुलिस तैनात है जो आने-जाने वालों पर नजर रख रही है। दूरभाष पर हुई बातचीत में सपा नेता सुनील सिंह ने बताया कि आज सुबह से ही पुलिस उनके घर पर तैनात है और उन्हें बाहर निकलने से मना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद संतकबीर नगर की उपेक्षा से दुखी होकर उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा की थी और कहा था कि शुगर मिल और कताई मिल आदि की जमीनों को अपने चाहते बिल्डर को बेचकर की जनपद की उपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री संतकबीरनगर में जनता को लॉलीपॉप देने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी जनता की भलाई करने की बात करते हैं। यदि ऐसा है तो वह शुगर मिल चालू कराएं। 

यह भी पढ़ेः यूपी में मायावती के लिए खुल रहे नए सियासी गलियारे... कांग्रेस नेता के बयान ने मचाई खलबली

संबंधित समाचार