रामपुर : स्वार के युवक की कलियर की नदी में डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

स्वार, अमृत विचार। कलियर शरीफ की नदी में नहाते समय स्वार का युवक शनिवार की दोपहर डूब गया। साथियों ने जब युवक को डूबता देखा तो बचाने का प्रयास करने के साथ शोर मचा दिया। गोताखोरों ने भी युवक को नदी में तलाश किया लेकिन, कोई पता नहीं लग सका। दो दिन बाद सोमवार को युवक का शव नदी में उतराता मिला। सूचना पर परिजन कलियर चले गए और शव की शिनाख्त करने के बाद गांव ले आए। युवक का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सोमवार की दोपहर बाद कब्रिस्तान में शव को लाकर सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव छपर्रा निवासी फारूख का 19 वर्षीय बेटा सानिब दो दिन पूर्व अपने साथियों के साथ कलियर शरीफ दरगाह पर गया था। भीषण गर्मी के चलते युवक अपने साथियों के साथ कलियर में ही नदी में नहाने चले गए। नहाते समय सानिब अचानक तेज बहाव में चला गया और नदी में डूबने लगा। जब साथियों ने उसे नदी में डूबते देखा तो हाथ पैर मारकर बचाने का प्रयास कर शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में युवक को काफी तलाश कराया लेकिन, नदी में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी मिलने पर परिजन रोते-पीटते कलियर पहुंचे। युवक की नदी में पुनः तलाश की गई। दो दिन बाद नदी में उतराता हुआ युवक का शव मिला, तो पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी। तब परिजन मौके पर पहुंच गए और सानिब का शव होने की पुष्टि की। परिजनों ने पुलिस को कोई भी कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया। जिस पर पुलिस ने युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को दो दिन बाद नदी में डूबे युवक का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। देर शाम परिजनो ने शव को कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।

 ये भी पढ़ें - रामपुर: जहरीला पदार्थ खाकर ई-रिक्शा चालक ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार