लखीमपुर खीरी: फोटो और स्टोरी वायरल कर युवती को बदनाम करने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर उउसके आपत्तिजनक फोटो और स्टोरी चोरी कर इंस्टाग्राम पर वायरल करने का आरोप लगाया है। इससे युवती काफी परेशान हैं। उसने साइबर सेल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
 
एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि एक इन्सटाग्राम आईडी एस-मोहित-रावत के नाम से है। यह आईडी किसकी है। उसे इसकी जानकारी नहीं है। इस अज्ञात आईडी से उसकी कुछ आपत्ति जनक तस्वीरे व स्टोरी उसकी बिना बिना मर्जी के वायरल की जा रही हैं, जिससे उसकी समाज में छवि धूमिल हो रही है। युवती ने आशंका जताते हुए बताया कि थाना नीमगांव के गांव कोरई निवासी उमेश कुमार पुत्र नंदराम अलग अलग नाम से कई इन्सटाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो, वीडियो और स्टोरी शोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर रहा है। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर थाना साइबर सेल पुलिस को दी है। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार