भारत-बांग्लादेश के मनकाचर सेक्टर सीमा पर तनाव बढ़ा, बीएसएफ ने हवा में चलाई गोली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गुवाहाटी। भारत-बंगलादेश सीमा के मनकाचर सेक्टर में मंगलवार सुबह उस समय तनाव बढ़ गया जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कथित तौर पर अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे 14 बंगलादेशी नागरिकों को वापस खदेड़ने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठाकुरनबारी इलाके में हुई, जब बॉर्डर गार्ड्स बंगलादेश (बीजीबी) ने 14 बंगलादेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया का विरोध किया।

बीएसएफ को सीमा के दूसरी तरफ जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी। दक्षिण सलमारा जिले के आयुक्त राहुल कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि की और कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। बाद में बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बल ने असम के दक्षिण सलमारा मनकाचर जिले में बंगलादेश की सीमा से बंगलादेशी नागरिकों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

बीएसएफ ने आज जारी एक बयान में कहा, “मंगलवार (27 मई) सुबह असम के दक्षिण सलामारा मनकाचर जिले में भारत-बंगलादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने बंगलादेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधि देखी जो सीमा पार की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के इरादे से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए चुनौती दी। इसके बाद घुसपैठिये वापस बंगलादेश सीमा की ओर चले गये।” 

उल्लेखनीय है कि असम पुलिस ने हाल ही में असम में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में अवैध बंगलादेशी घुसपैठियों को सत्यापन के लिए हिरासत में लिया है। गृह मंत्रालय के एक हालिया निर्देश में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बंगलादेश और म्यांमार से अवैध रूप से आए प्रवासियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा गया है। मंत्रालय ने बंगलादेश और म्यांमार की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ और असम राइफल्स के महानिदेशकों को भी निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: लालू परिवार में खुशी, तेजस्वी यादव बने पिता, राजद कार्यालय में जश्न का माहौल

संबंधित समाचार