Mirai Teaser : मिराई का टीजर हुआ जारी, रोंगटे खड़े कर देने वाले अवतार में दिखेंगे हनुमान फेम तेज सज्जा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार तेज सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ का टीजर रिलीज हो गया है। कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी और पीपल मीडिया फैक्ट्री के टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, मिराई एक ऐसे निर्भीक सुपर योद्धा की कहानी है जिसे नौ दिव्य ग्रंथों की रक्षा का दायित्व सौंपा गया है, जिन पर मानवता का भविष्य टिका है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।

टीज़र इस भव्य गाथा की एक रोमांचक झलक पेश करता है, हर फ्रेम में रहस्य, गति और विशालता से भरा हुआ। अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और दमदार ट्रांसफॉर्मेशन के साथ, तेजा सज्जा आधुनिक भारतीय हीरो की परिभाषा को एक नया रूप दे रहे हैं। वहीं, उनके सामने हैं मांचू मनोज, जो अपनी रहस्यमयी 'ब्लैक स्वॉर्ड' के साथ एक खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला अवतार लेकर आ रहे हैं। 

news post  (13)

तेजा सज्जा ने कहा,मिराई बच्चों को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ने का एक रोमांचक और कल्पनाशील सुपरहीरो प्रयास है। निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी ने कहा, मिराई के साथ हमने एक ऐसी दुनिया रचने की कोशिश की है,जहां भारतीय इतिहास की कालातीत आत्मा आधुनिक एक्शन-अडवेंचर की धड़कनों से मिलती है। यह दुनिया को एक भारतीय कहानी एक बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाने की हमारी विनम्र कोशिश है। 

news post  (15)

निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद ने कहा, पीपल मीडिया फैक्ट्री में हम हमेशा ऐसे सिनेमा को समर्थन देते हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करता है और सीमाओं को तोड़ता है। मिराई हमारी इसी सोच का प्रतिबिंब है। एक ऐसी फिल्म जो भारतीय कहानियों को वैश्विक स्तर पर पेश करती है। 

news post  (16)

हमें पूरा यकीन है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतेगी, बल्कि भारत की पहचान को विश्व सिनेमा में और मज़बूत करेगी।

news post  (17)

फिल्म मिराई में तेजा सज्जा के साथ उभरती अदाकारा ऋतिका नायक, साथ ही जगपति बाबू, जयराम और श्रिया सरन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म पांच सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

ये भी पढ़े : दीपिका पादुकोण ने स्वीडन में बिखेरा जलवा, कार्टियर हाई ज्वेलरी इवेंट में रेड ड्रेस वाला लुक हुआ वायरल

संबंधित समाचार