शाहजहांपुर: अवैध बायोडीजल पंप चलाने वाले नौ संचालकों पर FIR
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अवैध रूप से बायोडीजल पंप का संचालन करने में प्रशासन ने नौ पंपों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिले में अवैध रूप से चल रहे बायोडीजल पंपों पर ग्राहकों को घटतौली कर मिलावटी ईंधन बेचा जा रहा था। इससे वाहनों के इंजन को नुकसान पहुंच रहा था। डीएम ने इन पर छापामारी कराई तो संचालक जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद सभी पंपों को सील कर दिया गया था।
अब सिंधौली थाने में अमित कटियार, दीपक पटेल और अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ताहरपुर में अजय मिश्रा और मोहम्मद यूनुस के विरुद्ध एफआईआर हुई। मदनापुर थाने में मुकेश कुमार और नन्हे नेता पर कार्रवाई की गई। तिलहर के राजनपुर में वरुण कुमार और सोनू, सिंधौली में मुमताज और सरताज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। निगोही थाने में शिवराज वर्मा और अवनीश सिंह, तिलहर में उमा देवी तथा थाना बंडा में सुरेश शर्मा, अनिल कुमार, विजय वर्मा और आशीष सिंह पर मामला दर्ज किया गया।
