मुरादाबाद : घर के पास टहल रहे रियल एस्टेट कारोबारी का अपहरण
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, क्राइम ब्रांच तलाश में जुटी
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर क्षेत्र से एक रियल एस्टेट कारोबारी के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश करना शुरू कर दी है।
थाना कटघर क्षेत्र के सिंह भवन गुलाबबाड़ी निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके बड़े भाई योगेश कुमार रियल एस्टेट कारोबारी हैं। 26 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे घर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान ठाकुरद्वारा निवासी नईम और विराट राजपूत नामक दो युवक मौके पर पहुंचे और उन्हे जबरन ऑल्टो में बैठाकर ले गए। पीड़ित के अनुसार आरोपी नईम ठाकुरद्वारा में एक शादी हॉल का संचालक है। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के पीछे पैसों के लेनदेन या किसी प्रॉपर्टी विवाद का मामला हो सकता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर योगेश को सकुशल बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : 31 की रात 11 बजे से 2 जून को रात 11 बजे तक बाधित रहेगी सीएनजी पीएनजी आपूर्ति
