मुरादाबाद : 31 की रात 11 बजे से 2 जून को रात 11 बजे तक बाधित रहेगी सीएनजी पीएनजी आपूर्ति
औद्योगिक इकाइयों में पूर्ण रूप से बाधित रहेगी आपूर्ति, घरेलू व व्यवसायिक अप्रभावित
मुरादाबाद, अमृत विचार। सीएनजी व पीएनजी तेल गैस लिमिटेड के पाइपलाइन करनपुर मुरादाबाद और उत्तराखंड के रुद्रपुर काशीपुर से होकर मुरादाबाद के धन्नूपुरा व सैफुरपल्ला तक आने के बाद उसके पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है। टोरंट गैस लिमिटेड की ओर से इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि गैस की आपूर्ति 31 मई की रात 11बजे से 2 जून को 11:00 बजे तक 48 घंटे औद्योगिक इकाइयों में टोरंट गैस पाइपलाइन के माध्यम से सीएनजी पीएनजी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जबकि घरेलू और व्यवसायिक आपूर्ति सुचारू रहेगा।
अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने पत्र जारी कर इस संबंध में बताया है कि मुरादाबाद औद्योगिक क्षेत्र में कुल 26 सीएनजी फिलिंग स्टेशन हैं जिसमें से सिर्फ 6 फिलिंग स्टेशन फीफी फिलिंग सटेशन कांठ, अजीत सिंह फिलिंग स्टेशन चंदौसी, एएसएचपी फिलिंग स्टेशन ठाकुरद्वारा, सुहानी फिलिंग स्टेशन मुरादाबाद बाईपास एनएच-9, भगवती फिलिंग स्टेशन बेलवाड़ा बाजपुर रोड और कृष्णा फिलिंग स्टेशन कांठ रोड छजलैट पर सीएनजी उपलब्ध रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जरूरी कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी कहा है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: सोना तस्कर मुतल्लिब के पेट से निकला एक कैप्सूल, एक फाइनेंसर को पकड़ा
